-
डिहाइड्रेशन के कारण हुए थे भर्ती, अब पूरी तरह ठीक
-
जनता और समर्थकों का जताया आभार
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें 17 तारीख को डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण भर्ती कराया गया था और वे लगातार उपचाराधीन थे।
अस्पताल से निकलने के बाद पटनायक सीधे अपने आवास नवीन निवास पहुंचे। उन्होंने कहा कि ओडिशा के सभी भाइयों-बहनों का धन्यवाद, जिन्होंने मेरी बीमारी के दौरान मेरे लिए प्रार्थना की। मैं सबके आशीर्वाद और अस्पताल के बेहतर उपचार के लिए आभारी हूं। अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी बात
नवीन पटनायक के अस्पताल में रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने मंगलवार रात फोन पर पटनायक से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बीजद नेता प्रतिपक्ष कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री ने नवीन पटनायक को आराम करने की सलाह दी और जल्द दिल्ली आने का निमंत्रण भी दिया।
हाल ही में कराई थी चिकित्सीय प्रक्रिया
गौरतलब है कि पटनायक ने 22 जून को सर्वाइकल आर्थराइटिस की चिकित्सा प्रक्रिया कराई थी, जिसकी देखरेख उनके निजी चिकित्सक डॉ रामकांत पंडा ने की थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पटनायक ने अपने समर्थकों से नवीन निवास आकर मुलाकात करने का आग्रह भी किया।