-
338 हेक्टेयर भूमि चिह्नित, 8,200 करोड़ की होगी लागत
-
राजधानी क्षेत्र रिंग रोड परियोजना बनेगी विकास की रीढ़
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में 338 हेक्टेयर से अधिक भूमि चिह्नित की है, जहां एक नई सैटेलाइट सिटी बसाई जाएगी। इस परियोजना को हाल ही में स्वीकृत 8,307.74 करोड़ रुपये की राजधानी क्षेत्र रिंग रोड (सीआरआरआर) से सीधा लाभ मिलेगा।
मंगलवार को केंद्र मंत्रिमंडल ने 110.87 किलोमीटर लंबी छह लेन की इस रिंग रोड को मंजूरी दी, जिसे रमेश्वर और टांगी के बीच हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर बनाया जाएगा। यह परियोजना खुर्दा, भुवनेश्वर और कटक के बीच मौजूदा राजमार्गों पर जाम की समस्या को कम करेगी और नयी सिटी को जोड़ने वाली मुख्य कड़ी बनेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया खाका
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि नई सिटी सीआरआरआर से जुड़ी होगी और राजधानी क्षेत्र का विस्तार कर कटक, भुवनेश्वर, ढेंकानाल, चौद्वार और बांकी को शामिल करेगी। प्रस्तावित टाउनशिप मालिपाड़ा, दासपुर और गोटपाटणा में विकसित होगी, जिसमें दो लाख लोगों के रहने की व्यवस्था और सौर ऊर्जा आधारित अवसंरचना का प्रावधान होगा।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए 95% से अधिक भूमि पहले से ही सरकारी नियंत्रण में है, जिससे अधिग्रहण की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
मास्टर प्लान पर काम शुरू
जनवरी में भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण ने एक वैश्विक रीयल एस्टेट परामर्श कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, जो मास्टर प्लान तैयार कर परियोजना का स्वरूप सुझाएगी। इसी क्रम में बुधवार को आवास एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने परामर्श कंपनी के दक्षिण एशिया और क्षेत्रीय नेतृत्व से बैठक कर शहरी अवसंरचना और प्रबंधित सेवाओं पर चर्चा की।
अनुमानित लागत 8,200 करोड़
भुवनेश्वर नई सिटी परियोजना की अनुमानित लागत 8,200 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार इसे अर्बन चैलेंज फंड से समर्थन दिलाने की कोशिश करेगी, जिसके लिए केंद्र ने 2025–26 के बजट में 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। साथ ही, एशियाई विकास बैंक जैसी बाहरी एजेंसियों से ऋण और निजी निवेश जुटाने की भी योजना है।
उद्योग और शहरीकरण का संगम
ओडिशा इस समय औद्योगिक विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में केंद्र ने 4,009 करोड़ रुपये के निवेश से दो सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी है, वहीं पॉस्को-जेएसडब्ल्यू ने केंदुझर में 50,000 करोड़ रुपये के इस्पात संयंत्र की घोषणा की है। इन पहलों के साथ नयी राजधानी सिटी का विकास राज्य को समेकित औद्योगिक और शहरी प्रगति की ओर अग्रसर करेगा।