-
नुआपड़ा गांव में फैली दहशत
-
कई दिनों से जलापूर्ति ठप होने से परेशान ग्रामीण
नुआपड़ा। जिले के खारियार ब्लॉक के ऋषि गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब ग्रामीणों ने पीने के पानी की आपूर्ति करने वाली टंकी के भीतर कोबरा देखा। कई दिनों से टंकी में सांप मौजूद होने की खबर है। इस घटना के बाद गांव की जलापूर्ति रोक दी गई, जिससे लोग सुरक्षित पेयजल से वंचित हो गए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाए। वन विभाग की टीम मंगलवार को गांव पहुंची और सांप को निकालने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रही।
ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ी समस्या
ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण टंकी में अक्सर कचरा और गंदगी चली जाती है, जिससे पानी दूषित होता रहता है। इस बार सांप के घुसने से खतरा और बढ़ गया है। गांव के निवासियों ने कहा कि अगर टंकी ढकी होती तो सांप अंदर नहीं जाता। यह गांववासियों के लिए बड़ा खतरा है।
टंकी ढकने का आश्वासन
इधर, जलापूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही टंकी पर ढक्कन लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर टंकी से सांप को बाहर निकाला जाए और स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।