-
शिकायतों के बाद शुरू हुई कार्रवाई
-
बिना लाइसेंस और पंजीकरण वाले संचालकों पर छापेमारी
पुरी। पुरीधाम में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अवैध और अपंजीकृत टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार से शुरू हुई इस विशेष अभियान में पुलिस ने कई एजेंसियों पर छापेमारी की। पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में मिली शिकायतों में पर्यटकों से ठगी, दुर्व्यवहार और मनमानी वसूली की घटनाएं सामने आई थीं। इन मामलों के मद्देनज़र पुलिस ने पर्यटन क्षेत्र को नियमबद्ध करने और केवल पंजीकृत एजेंसियों को ही संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
पुरी एसपी पिनाक मिश्र ने बताया कि कार्रवाई कुछ विशेष शिकायतों के आधार पर की जा रही है। कई तथाकथित एजेंसी संचालकों का न तो पर्यटन क्षेत्र से कोई संबंध है और न ही उनके पास नगर निकाय या पर्यटन विभाग से ट्रेड लाइसेंस।
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी है। एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास ट्रैवल एजेंसियों की आधिकारिक संख्या उपलब्ध नहीं है, लेकिन सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
समयसीमा में पंजीकरण कराने का अवसर
पुलिस ने साफ किया है कि अवैध एजेंसियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कर पंजीकरण कराने के लिए समय दिया जाएगा। मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुरी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक ठगी या उत्पीड़न का शिकार न हों।
स्थानीयों ने किया स्वागत
इस कदम का स्थानीय लोगों और मंदिर सेवायतों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई पुरी की पर्यटन छवि को स्वच्छ और अनुशासित बनाने में सहायक होगी। एसपी मिश्र ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हर कोने में अवैध एजेंसियों पर रोक लगे। कई पर्यटक शिकायत कर चुके हैं कि उनसे दुर्व्यवहार हुआ और मनमानी रकम वसूली गई। इस कार्रवाई का मकसद पुरी में पर्यटन व्यवस्था को अनुशासित करना है।