-
विधायक ध्रुव चरण साहू ने स्पष्ट किया रुख
-
अस्पताल में इलाजरत हैं बीजद अध्यक्ष
भुवनेश्वर। उप-राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने को लेकर बीजू जनता दल का रुख पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ही तय करेंगे। यह जानकारी बीजद के वरिष्ठ नेता और राजनगर से विधायक ध्रुव चरण साहू ने मंगलवार को दी। साहू ने यहां पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में कहा कि एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देना है या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय हमारे पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक ही लेंगे। गौरतलब है कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है।
इस बीच बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक रविवार से डिहाइड्रेशन की समस्या के बाद भुवनेश्वर के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं और चिकित्सकीय निगरानी में हैं। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वर्तमान में बीजद के पास राज्यसभा में सात सीटें हैं, जबकि लोकसभा में पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।