भुवनेश्वर. राज्य के 11 जिलों में से बुधवार को 164 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5353 हो गई है. राज्य़ के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर य़ह जानकारी दी गई है. बुधवार को स्वस्थ होने वालो में से सर्वाधिक गंजाम जिले से हैं. गंजाम जिले से 48 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह जगतसिंहपुर जिले से 31, बालेश्वर जिले से 26, कटक जिले से 25 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह जाजपुर व खुर्दा जिले में 12-12 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. केन्द्रापड़ा व सुंदरगढ़ से 3-3 तथा केन्दुझर से दो मरीज स्वस्थ हुए हैं. भद्रक व नयागढ़ से 1-1 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …