-
उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई पहचान, पुलिस ने शुरू की जांच
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दिल्ली–भुवनेश्वर दूरंतो एक्सप्रेस के शौचालय से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। यह ट्रेन वाशिंग लाइन पर खड़ी थी, तभी रेलवे कर्मचारियों ने शौचालय का दरवाजा खोलकर शव देखा।
बंद शौचालय से उठी शंका
रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, बी-3 कोच का एक शौचालय लंबे समय तक बंद रहने से शक हुआ। जब दरवाजा खोला गया तो अंदर युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार के रूप में हुई है।
रहस्य बरकरार
मामले में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ट्रेन के डिब्बे में कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि मामला दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से जुड़ा है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और निष्कर्ष तक पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
