-
कंधमाल में वाहन जांच से खुला राज
-
पुलिस ने छापेमारी कर किया खुलासा
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में एक गोशाला से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई शनिवार को कंधमाल जिले में वाहन जांच के दौरान सामने आए सुराग के आधार पर की गई। अभियान कंधमाल के तुमुडिबंध थाना पुलिस और गंजाम के चमखुंडी थाना पुलिस की संयुक्त पहल पर चलाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले कंधमाल में सड़क जांच के दौरान एक वाहन से डेटोनेटर और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी। प्राथमिक पूछताछ में सामने आए सुराग ने गंजाम जिले के रघुनाथपुर गांव की ओर इशारा किया। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।
गोशाला में छिपा कर रखे गए थे विस्फोटक
छापेमारी के दौरान एक गोशाला जैसे भवन में बड़ी मात्रा में डेटोनेटर छिपाकर रखे गए पाए गए। बताया जा रहा है कि इस स्थान का उपयोग पत्थर खदानों में अवैध ब्लास्टिंग के लिए सामग्री भंडारण हेतु किया जाता था।
हिरासत में लेकर जांच जारी
रघुनाथपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे विस्फोटक सामग्री के स्रोत और इसके इस्तेमाल को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह जखीरा दक्षिण ओडिशा की पत्थर खदानों तक सामग्री सप्लाई करने वाले बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
सतर्क हुई पुलिस
अधिकारियों ने बरामद डेटोनेटरों की सटीक संख्या सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि मात्रा काफी अधिक है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोटकों की गिनती और जब्त सामग्री की फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गंजाम और कंधमाल जिलों में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री की अवैध आवाजाही रोकने के लिए जांच और भी तेज कर दी है।