-
हाई स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री में कुल 56.23% उत्तीर्ण
-
स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा में 55.26% छात्र सफल हुए
भुवनेश्वर। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को वर्ष 2025 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट और स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने बताया कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 56.23% रहा, जबकि स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा में 55.26% छात्र सफल हुए हैं।
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए कुल 3,457 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1,944 छात्र परीक्षा में सफल रहे। प्रदर्शन के अनुसार, 3 छात्रों को ए2 ग्रेड, 14 को बी1 ग्रेड और 39 छात्रों को बी2 ग्रेड प्राप्त हुआ। शेष छात्रों को सी से लेकर एफ ग्रेड तक अंकित किया गया है। वहीं, 976 छात्रों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया और 474 छात्र अनुपस्थित रहे।
स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (द्वितीय) सप्लीमेंट्री परीक्षा में 10,809 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 5,973 छात्र सफल रहे। इस परीक्षा में 13 छात्रों ने ए2, 232 ने बी1 और 723 ने बी2 ग्रेड प्राप्त किया। शेष छात्रों को सी से एफ ग्रेड दिया गया, जबकि 46 उम्मीदवारों को अनुचित साधनों (मैलप्रैक्टिस) के लिए चिन्हित किया गया और 625 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
गौरतलब है कि ये सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थीं।
सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का उद्देश्य उन छात्रों को एक और अवसर देना है जो वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट या स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे थे, ताकि वे उसी शैक्षणिक सत्र में सफल हो सकें।