Home / Odisha / स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ‘एट होम’ समारोह आयोजित

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ‘एट होम’ समारोह आयोजित

  •  मुख्यमंत्री सहित गणमान्य अतिथि हुए शामिल

भुवनेश्वर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार शाम राजभवन, भुवनेश्वर में ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गर्मजोशी और उत्सव का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, न्यायपालिका के सदस्य, रक्षा बलों के अधिकारी, विशिष्ट नागरिक तथा विशेष आमंत्रित अतिथि भी शामिल हुए।

राजभवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने आपसी संवाद और सौहार्द की परंपरा को और मजबूत किया। अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमामय बना दिया।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …