भुवनेश्वर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को ‘सदैव अटल’ स्मृतिस्थल, नई दिल्ली में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा कि “राष्ट्रहित में अटल जी की नीतियाँ और आदर्श सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य होने के साथ-साथ करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत थे।
प्रधान ने आगे लिखा कि जब भी देश में राजनीतिक नैतिकता, राष्ट्र कल्याण के प्रति समर्पण और सिद्धांतों पर चर्चा होगी, तब अटल जी का स्मरण अवश्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल जी का स्पष्ट मत था कि जब तक हम अपने मूल आदर्शों से समझौता नहीं करते, तभी राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि संभव है।
धर्मेंद्र प्रधान ने पोखरण परमाणु परीक्षण और अटल जी की दृढ़ आर्थिक नीतियों को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और साहस का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना से लेकर प्रधानमंत्री पद तक, अटल जी ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा।
अपनी श्रद्धांजलि में प्रधान ने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर पूज्य अटल जी की स्मृतियाँ हम सभी के मन में अमर रहेंगी।