Home / Odisha / कोविद-19 के विरुद्ध लड़ाईः पूर्व तट रेलवे की ओर से जागरुकता सप्ताह

कोविद-19 के विरुद्ध लड़ाईः पूर्व तट रेलवे की ओर से जागरुकता सप्ताह

भुवनेश्वर. कोविद-19 के विरुद्ध लड़ाई और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व तट रेलवे की ओर से इसके क्षेत्राधिकार के सभी स्टेशनों, भुवनेश्वर स्थित जोनल मुख्यालय, विशाखापट्टनम, संबलपुर एवं खुर्दा रोड स्थित मण्डल मुख्यालयों व लोको शेड, कैरिज रिपेयर वर्कशाप सहित अन्य प्रतिष्ठानों में एक सप्ताह के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
सप्ताहभर तक चलने वाले इस अभियान का उद्घाटन करते हुए पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने कहा कि पूर्व तट रेलवे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इस क्रम में जहां देश के कोने-कोने तक अत्यावश्यक सामग्रियों का परिवहन कर रहा है, वहीं श्रमिक स्पेशल व अन्य स्पलेश ट्रेनों के द्वारा को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान अत्यावश्यक कार्यों के लिए बाहर जाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें. कोविद-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हाथ साफ रखने, सेनिटाइजेशन, फेस मास्क के उपयोग, शारीरिक दूरिता आदि की जानकारी होने के साथ-साथ इसका पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह महामारी अपनी तरह की एक नयी बीमारी है, अतः सभी लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है.
एक जुलाई से शुरू इस जागरुकता सप्ताह के दौरान नियमित रूप से हाथों की सफाई और फेस मास्क के उपयोग के नियमों के बारे में जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों व रेल प्रतिष्ठनों के प्रवेश द्वारों पर लिक्विड साबुन, सेनिटाइज इत्यादि उपलब्ध कराया जा रहा है. महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों व उपयोगकताओं को नियमित रूप से हाथ धोने, फेस मास्क का उचित तरीके से इस्तेमाल, शारीरिक दूरिता बनाये रखने आदि के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार उद्घोषणा की जा रही है. इसका उद्देश्य रेल उपयोगकर्ताओं और रेलकर्मियों के बीच कोविद-19 की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है. अभियान के उद्घाटन के अवसर पर रेलवे की चिकित्सा निदेशक डॉ ए सेनापति ने हाथ धोने व फेस मास्क के उचित तरीके से उपयोग के बारे में विस्तार से बताया. अभियान का संयोजन पूर्व तट रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ आरके पाणी ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *