भुवनेश्वर । स्थानीय शासन को मजबूत बनाने और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जन-स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से, ओडिशा सरकार ने राज्यभर में 2027 से पहले पंचायतों के पुनर्गठन की योजना बनाई है। इसके बाद 2029 तक प्रखंड स्तर पर भी पुनर्गठन किया जाएगा।राज्य के पंचायत राज मंत्री रवि नायक ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पंचायत पुनर्गठन आगामी पंचायत चुनावों से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंडों पुनर्गठन सामान्य चुनावों से पहले किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक और चुनावी इकाइयों का सुव्यवस्थित अपडेट सुनिश्चित किया जा सके।
मंत्री नायक ने कहा कि आने वाले दिनों में हम पंचायत पुनर्गठन करने जा रहे हैं। यह कदम जनता की इच्छा के अनुरूप और प्रखंड या पंचायत के समग्र विकास के लिए लिया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
