भुवनेश्वर – रायगडा जिले के मुनिगुडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी एवं क्लर्क कुंज बिहारी राउत को आज विजिलैंस विभाग के अधिकारियों ने जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। विजिलैंस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गई है ।
श्री राउत को एक गरीब किसान से जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में कुल 6,000 रुपये की रिश्वत मांगने और पहले ही लिए गए 3,000 रुपये के बाद शेष अंतिम किश्त 3,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने पहले भी 3,000 रुपये दिए थे, लेकिन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए बाकी राशि देने के लिए मजबूर किया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा इस उत्पीड़न और रिश्वतखोरी की शिकायत निगरानी अधिकारियों से की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निगरानी टीम ने अंतिम रिश्वत राशि लेते हुए श्री राउत को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद राउत से जुड़े दो स्थानों पर उनके संपत्तियों की जांच के लिए एक साथ तलाशी अभियान जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
