भुवनेश्वर – पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर (श्रीमंदिर) के पास एक मंदिर की दीवार पर लिखे गए धमकीभरे संदेशों ने शहर में सनसनी फैला दी है। यह घटना बुधवार को सामने आई जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
धमकीपूर्ण ग्राफिटी बालीसाही प्रवेशद्वार के पास स्थित बुढ़ी मां ठाकुराणी मंदिर की दीवारों पर लिखी गई । यह श्रीमंदिर के दक्षिणी परिक्रमा मार्ग (हेरिटेज कॉरिडोर/परिक्रमा प्रकल्प) से सटा हुआ है। दीवारों पर “आतंकवादी मंदिर को नष्ट कर देंगे” जैसे संदेश लिखे गए थे । इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी स्पष्ट रूप से दर्ज था। इसके साथ ही कई मोबाइल नंबर और “कॉल करो” जैसे निर्देश भी लिखे गए थे, जिससे संभावित आतंकी खतरे की आशंका और बढ़ गई।
इतना ही नहीं, अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा क्षेत्र में लगी सजावटी लाइटों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। यह इलाका उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र माना जाता है, जहां कई सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती है। इसके बावजूद इस प्रकार की घटना का बिना किसी की नजर में आए हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।
पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली है कि एक व्यक्ति को उस क्षेत्र में घूमते और दीवार पर कुछ लिखते हुए देखा गया था। चश्मदीदों ने संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि की है, हालांकि उसकी स्पष्ट पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस सक्रिय कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और ग्राफिटी में दर्ज मोबाइल नंबरों के आधार पर सुराग जुटा रही है। एसपी ने बताया कि हमारी विशेष टीम संदिग्ध की तलाश में जुटी है। गिरफ्तारी के बाद पूरी पूछताछ कर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह घटना श्रीमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। गृह मंत्रालय और एनएसजी द्वारा बार-बार सुरक्षा कड़ी करने की सिफारिशों के बावजूद परिक्रमा मार्ग के कई सीसीटीवी कैमरे अब भी निष्क्रिय बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से लगाया गया सुरक्षा तंत्र सिर्फ दिखावे का साधन बनकर रह गया है।
एक स्थानीय निवासी ने कहै कि यह कोई एकमात्र घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार सुरक्षा में सेंध लग चुकी है । पिछले दिनों कुछ लोग छुपे हुए स्पाई कैमरों के साथ मंदिर में घुसे हैं या दीवार फांदकर भीतर प्रवेश किया है । इसलिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किय़े जाएं।