भुवनेश्वर । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘लोकमाता‘ देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा,
परम शिवभक्त, महान वीरांगना ‘लोकमाता‘ देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। देवी अहिल्याबाई होल्कर जी ने अपने जीवन में प्रशासनिक कौशल के साथ ही धर्म, संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए भी अभूतपूर्व कार्य किए। उनके शासनकाल में मालवा व पूरे भारत में शांति और समृद्धि का वातावरण बना। उन्होंने न केवल काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया, बल्कि अन्य धार्मिक स्थलों का भी संरक्षण किया, जो उनकी धार्मिक आस्था को प्रदर्शित करता है। उनकी दूरदर्शिता और नारी सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्य आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
