-
रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा कर्फ्यू
-
केन्द्र सरकार के अन लाक-2 के बाद राज्य सरकार ने जारीकी गाइडलाइन
भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार द्वारा अनलाक-2 की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने जुलाई माह के लिए गाइडलाइन की घोषणा की है. पूरे प्रदेश में कर्फ्यु में ढील दी गई है और शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. अब रात के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी 31 जुलाई तक समस्त धार्मिंक स्थलों पर आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा, सिनेमा, थियेटर आदि बंद रहेंगे. राज्य में स्कूल, कालेज व कोचिंग सेंटर आदि शिक्षण उद्देश्य के लिए 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि इस दौरान रेस्टूरेंट खुले रहेंगे, लेकिन वहां कोई भोजन नहीं कर सकेगा. भोजन पार्सल के जरिये लिया जा सकेगा. सभी आपातकालीन सेवा प्रदानकारी कर्मचारियों पर यह रोक लागू नहीं होगी.
50 से अधिक एक्टिव केस वाले 10 जिलों के लिए जोन-1 के रूप में घोषणा की गई है. ये जिले हैं- गंजाम, गजपति, खुर्दा, कटक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, बालेश्वर, मयूरभंज, केन्दुझर व झारसुगुड़़ा शामिल हैं. मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से पालन किया जाएगा.