शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में सोमवार को कटक के विभिन्न मार्गों पर जाम देखने को मिला. ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई दिखी. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को शटडाउन होने के बाद जब सोमवार को मार्केट खुला तो कटक के विभिन्न मार्गों पर भयंकर जाम देखने को मिला. कटक के नीमचौरी, बालू बाजार, नया सड़क, तिनकोनिया बागीचा, बक्सी बाजार, हरिपुर रोड एवं डोलमुंडई आदि जगहों पर भयंकर जाम देखने को मिला. कुछ जगहों पर तो ट्रैफिक पुलिस ही नहीं थी, जिस कारण ट्रैफिक को कंट्रोल करने में काफी कठिनाई हुई. लोग अपने वाहन को इधर-उधर करके जैसे तैसे जाम से छुटकारा पाएं.
इधर कटक के नंदीशाही के स्थानीय लोगों की शिकायत है कि नंदीशाही से चौधरी बाजार तक जितनी भी होलसेल की दुकानें हैं, वहां दुकानदार अपनी दुकानों के सामने मोटरसाइकिल दो पहिया वाहनों को खड़ा कर देते हैं. इस कारण जाम की भयंकर स्थिति देखने को मिलती है एवं बाहर से आए हुए व्यापारी भी सड़कों पर वाहन लगाकर खरीदारी करने के लिए दुकान में चले जाते हैं. इस कारण नंदीशाही इलाके में काफी जाम प्रतिदिन देखने को मिलता है और स्थानीय पुलिस का ध्यान इस ओर नहीं जाने के कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त रहता है.