-
घटनास्थल से मिली चांदी की अंगूठी से खुल सकता है राज
-
जांच एजेंसियों को मिल सकती है अहम कड़ी
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले के बलांग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से आग के हवाले किए जाने के सनसनीखेज मामले की जांच में नया मोड़ आया है। घटनास्थल से एक चांदी की अंगूठी बरामद होने के बाद यह मामला और गहराता जा रहा है। माना जा रहा है कि यह अंगूठी इस गुत्थी को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, इस चांदी की अंगूठी को एक स्थानीय आभूषण दुकानदार कुनु साहू को दिखाया गया। पूछताछ के दौरान साहू ने यह अंगूठी पहचानते हुए बताया कि इसे करीब ढाई महीने पहले पीड़िता की एक महिला मित्र ने खरीदा था। इस खुलासे ने जांच को एक नया दिशा दे दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि यह अंगूठी आखिर घटनास्थल पर कैसे पहुंची—क्या यह हादसे के दौरान गिर गई या किसी ने जानबूझकर इसे वहां छोड़ा?
पुलिस ने की पूछताछ, दुकानदार का सहयोग
इस संबंध में दुकान संचालक कुनु साहू ने कहा कि पुलिस ने मुझे अंगूठी को लेकर बुलाया था, मैंने पूरी तरह से सहयोग किया। मुझसे पूछताछ हुई और बाद में मुझे छोड़ दिया गया। यह अंगूठी पीड़िता की एक महिला मित्र ने लगभग ढाई महीने पहले खरीदी थी।
एम्स दिल्ली में चल रहा इलाज, फिर से होगा बयान
इस बीच पीड़िता का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में जारी है, जहां सात डॉक्टरों की विशेष टीम उसकी स्थिति की निगरानी कर रही है। पीड़िता के शरीर पर स्किन ग्राफ्टिंग की प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसका बयान एक बार फिर दर्ज किया जा सकता है।
जांच जारी, कई पहलुओं पर मंथन
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या पीड़िता की मित्र का इस घटना से कोई सीधा या परोक्ष संबंध है। घटनास्थल पर मिले इस चांदी की अंगूठी को साक्ष्य के रूप में गंभीरता से लिया जा रहा है और यह मामले की तह तक पहुंचने में अहम सुराग बन सकती है।