भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग ने भुवनेश्वर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता जगन्नाथ पटनायक को उनके ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलैंस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सतर्कता जांच के दौरान पटनायक के विभिन्न ठिकानों पर की गई तलाशी में तीन बहुमंजिली इमारतें (एक भुवनेश्वर और दो गुणुपुर में), एक फार्म हाउस, भुवनेश्वर में तीन महंगे भूखंड, 460 ग्राम सोना, 80 लाख रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि, एक ग्रैंड विटारा कार, एक देशी बंदूक और एक जोड़ी सींग (एंटलर हॉर्न) बरामद हुए हैं। इन संपत्तियों के संबंध में पटनायक कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ भुवनेश्वर सतर्कता थाना कांड संख्या 16/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, अवैध रूप से हिरण की सींग रखने के आरोप में उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धाराओं 9, 49 और 51 के तहत खोरधा वन्यजीव प्रभाग के बालिपाटना वन क्षेत्र में और एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
