-
भुवनेश्वर में 25 जुलाई को होगा ओडिशा टेक्स 2025 सम्मेलन
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने पूर्वी भारत में कपड़ा क्षेत्र को गति देने और राज्य को “टेक्सटाइल हब” के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से ओडिशा टेक्स 2025 नामक अपने पहले कपड़ा निवेश सम्मेलन का आयोजन 25 जुलाई को भुवनेश्वर के स्टेट कन्वेंशन सेंटर में करने जा रही है। यह आयोजन पूर्वी भारत का अब तक का सबसे बड़ा कपड़ा निवेश सम्मेलन माना जा रहा है।
पूरे देश से 300 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी
इस सम्मेलन में तिरुपुर, बेंगलुरु, सूरत, एनसीआर, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे देश के प्रमुख टेक्सटाइल हब से 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें शीर्ष कंपनियों, वैश्विक ब्रांडों, स्टार्टअप्स, निर्माणकर्ताओं और टेक्सटाइल प्रोफेशनलों के बीच संवाद और निवेश को लेकर रणनीति बनेगी।
छह एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होंगे लॉन्च
इस अवसर पर राज्य सरकार छह इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क्स की शुरुआत भी करेगी, जो पूरी तरह से प्लग-एंड-प्ले आधारभूत ढांचे, उन्नत लॉजिस्टिक्स और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे। ये पार्क वस्त्र, परिधान और पहनावे के क्षेत्र में सम्पूर्ण निर्माण चक्र को समर्थन देंगे।
कपड़ा क्षेत्र को लेकर ओडिशा की बड़ी योजना
ओडिशा सरकार की रणनीति है कि वर्ष 2030 तक राज्य को भारत की कपड़ा राजधानी बनाया जाए। यह आयोजन ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ की कड़ी है, जहां कपड़ा क्षेत्र में 7,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले थे और 88,000 से अधिक रोजगार सृजन की संभावनाएं जताई गई थीं।
ओएटीटीपी नीति के तहत निवेशकों को आकर्षित करने की तैयारी
राज्य सरकार की संशोधित ओडिशा अपैरल और टेक्निकल टेक्सटाइल्स नीति 2022 (ओएटीटीपी) के तहत निवेशकों को विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। साथ ही, स्थानीय श्रमिकों को प्रशिक्षण देने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने की दिशा में भी योजनाएं तैयार की गई हैं।
पिक्की बना आयोजन का औद्योगिक भागीदार
इस आयोजन के लिए भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) को औद्योगिक भागीदार बनाया गया है। वह विभिन्न टेक्सटाइल व वियरेबल्स क्षेत्रों की संस्थाओं और संगठनों को एक साथ जोड़ने का कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी करेंगे उद्घाटन
सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी करेंगे। इसके समापन पर निवेश की औपचारिक घोषणाएं और महत्वपूर्ण एमओयू साइनिंग होने की उम्मीद है, जिससे ओडिशा को वैश्विक कपड़ा मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।