-
कल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक पहल से बढ़ रहा प्रभाव : सुरेश पुजारी
कोरापुट। जिले के कोटिया क्षेत्र में ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक पकड़ को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोटिया में आंध्र प्रदेश का प्रभाव अब स्पष्ट रूप से कमजोर हो रहा है और इसकी जगह ओडिशा की कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों के बीच मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
मंत्री ने बताया कि राशन वितरण, सुभद्र योजना जैसी कई प्रमुख राज्य सरकार की योजनाएं अब कोटिया क्षेत्र में सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं और स्थानीय लोग इनका लाभ लेने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं। कोटिया के लोग ओडिशा सरकार की योजनाओं से जुड़ रहे हैं और हमारा प्रशासनिक नियंत्रण तेजी से सशक्त हो रहा है।
विभागों के मंत्री और अधिकारी क्षेत्र में करेंगे दौरे
राजस्व मंत्री ने बताया कि कोटिया में योजनाओं के जमीनी कार्यान्वयन को लेकर एक बहुविभागीय कार्य योजना पर काम चल रहा है। इसके तहत कई विभागों के मंत्री और अधिकारी क्षेत्र में दौरे करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से बात की है। वह जल्द ही कोटिया का दौरा करेंगे और नवप्राप्त राशन कार्डों का वितरण करेंगे, जिनके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अन्य विभाग भी अपनी-अपनी प्रमुख योजनाओं को लागू करने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के अनुसार उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा भी अगले कुछ दिनों में कोटिया जाएंगी, जहां वे सुभद्र योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगी। साथ ही जिला स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से लाभार्थियों की पहचान और योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
लोगों ने आंध्र की दखलअंदाजी को किया खारिज
राजस्व मंत्री पुजारी ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में आंध्र प्रदेश के अधिकारियों द्वारा गजपति जिले के कुछ गांवों में प्रभाव बनाने की कोशिशों को स्थानीय लोगों ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि लोग अब ओडिशा प्रशासन के साथ अपनी पहचान जोड़ रहे हैं और बाहरी दखलअंदाजी को साफ़तौर पर ठुकरा रहे हैं।
स्थायी पुलिस चौकी और शिक्षा क्षेत्र में पहल
ओडिशा सरकार अब कोटिया में एक स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की भी योजना बना रही है ताकि सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। इसके साथ ही शिक्षा और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में भी सरकार विशेष योजनाएं लाने की तैयारी में है।
सरकार की योजना है कि कोटिया और आसपास के क्षेत्रों के मेधावी छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति शुरू की जाए, जिससे न केवल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य सरकार के प्रति लोगों का विश्वास भी और गहरा होगा।