भुवनेश्वर। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस दल द्वारा लोकसभा में हंगामा कर बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा के केंदुझर से सांसद श्री अनंत नायक ने यह बात कही। नायक सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कार्यवाही में शामिल हुए।
नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए सरकार ने कई बार स्पष्ट किया है कि विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे जैसे ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला अथवा अन्य किसी विषय पर चर्चा और सवालों का जवाब देने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।
लेकिन संसद की कार्यवाही संसदीय नियमों के अनुसार चलेगी, न कि विपक्षी कांग्रेस और राहुल गांधी की मर्जी से। इसलिए कांग्रेस को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि संसद की मर्यादा और नियमों के अनुसार ही चर्चा और संवाद संभव है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसदों को अपनी पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सदन के कीमती समय को हंगामा कर बर्बाद नहीं करना चाहिए। किसी भी विषय पर चर्चा के लिए नियमों के अनुसार आगे आएं । सरकार पूरी तरह तैयार है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
