Home / Odisha / छात्र कांग्रेस अध्यक्ष उदित प्रधान बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

छात्र कांग्रेस अध्यक्ष उदित प्रधान बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

  • एनएसयूआई ने किया निलंबित

  • कांग्रेस की चुप्पी पर विपक्ष हमलावर

  • महिला को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप

  • घटना के बाद धमकी देकर चुप रहने को मजबूर किया

  •  पुलिस जांच तेज, खंगाला जा रहा है होटल का सीसीटीवी

भुवनेश्वर। ओडिशा छात्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को रविवार रात मंचेश्वर पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया। एक युवती ने उदित पर 18 मार्च की रात एक होटल में नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने और बाद में धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, घटना के वक्त वह दोस्तों के साथ मास्टर कैंटीन चौक पर थी, जहां उदित और एक अन्य व्यक्ति उनके साथ आ मिले। बाद में सब होटल गए, जहां उसे शराब देने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने सॉफ्ट ड्रिंक लिया। थोड़ी देर में ही उसे चक्कर आने लगे।

शरीर में दर्द और चोटों के कारण उसे शक हुआ कि उसके साथ यौन शोषण हुआ है। जब उसने विरोध किया, तो उदित ने उसे धमकाया और चुप रहने के लिए मजबूर किया। कई महीनों तक वह डर के कारण कुछ नहीं बोली, लेकिन हालिया मामलों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को देख उसने साहस जुटाया और मंचेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद उदित को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें बलात्कार (बीएनएस 64(1)), नशीला पेय पिलाकर अपराध करना (बीएनएस 123), अश्लील व्यवहार (बीएनएस 296, बीएनएस 74) और धमकी देना (बीएनएस 351(2)) शामिल हैं।

होटल में रात में मौजूद सभी लोगों से होगी पूछताछ

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) विश्वरंजन सेनापति के अनुसार, घटना वाली रात की होटल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और उस रात मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। यदि कोई और भी दोषी पाया गया तो आगे गिरफ्तारियां संभव हैं।

एनएसयूआई की सख्ती: तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

घटना को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उदित प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई लैंगिक अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। बालेश्वर की पीड़िता को न्याय दिलाने की हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

 थाने के बाहर प्रधान के समर्थकों का उत्पात

गिरफ्तारी के बाद प्रधान के समर्थकों ने मंचेश्वर थाने के बाहर रातभर जमकर हंगामा किया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन पुलिस ने संयम बनाए रखा और कानून-व्यवस्था कायम रखी।

विपक्ष हमलावर, भाजपा ने सवाल उठाए

इस घटना ने ओडिशा की राजनीति को गर्मा दिया है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बालेश्वर की आत्मदाह पीड़िता को लेकर जो पार्टी ‘ओडिशा बंद’ जैसे आंदोलन चला रही थी, वह अब अपने ही नेता के यौन अपराध पर चुप क्यों है? उन्होंने कांग्रेस को ‘दोहरे मापदंड’ वाली पार्टी बताया और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की नैतिकता की पोल खुल गई है। भाजपा नेताओं ने यह भी पूछा कि यूपीए शासन में छवि रानी हत्याकांड और अंजना सामूहिक बलात्कार जैसे मामलों पर कांग्रेस ने क्या कदम उठाए थे?

ओपीसीसी ने जांच कमेटी बनाई

इसी बीच, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने इस मामले की जांच के लिए सस्मिता बेहरा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सस्मिता बेहरा की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में विधायक सोफिया फिरदौस, प्रदेश सचिव  डॉ देवस्मिता शर्मा, विधायक प्रत्याशी सोनाली साहू, पार्टी प्रवक्ता जयंश्री पात्र व  डॉ. मनीषा दास पटनायक को सदस्य के रुप में लिया गया है। समिति को मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी  को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। होटल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पीड़िता के साथ रहे अन्य दोस्तों की भूमिका की भी जांच होगी। पुलिस का कहना है कि यदि किसी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

गंभीर आपराधिक प्रकरण बन यह मामला

यह मामला न केवल एक गंभीर आपराधिक प्रकरण बन चुका है, बल्कि ओडिशा की राजनीति में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल को फिर से केंद्र में ला दिया है। अब देखना यह है कि कांग्रेस इस संकट से कैसे उबरती है और न्यायिक प्रक्रिया किस दिशा में जाती है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में विमानन क्षेत्र को नई उड़ान

भुवनेश्वर में बनेगा पहला एमआरओ सेंटर 13 नई हवाई सेवाएं शुरू भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *