-
पीएन उच्च विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक हिरासत में
-
एक नाबालिग छात्रा ने गणित शिक्षक पर लगातार मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
बालेश्वर। बालेश्वर जिले के चामरा गांव स्थित पीएन उच्च विद्यालय में एक नाबालिग छात्रा ने गणित शिक्षक पर लगातार मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही छात्रा ने प्रधानाध्यापक पर भी शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
तीन महीने से जारी थी अश्लील हरकतें और धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा को पिछले तीन महीनों से गणित शिक्षक द्वारा अश्लील इशारे, अनुचित व्यवहार और परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जा रही थी। डर और सामाजिक बदनामी की चिंता के चलते छात्रा ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया।
प्रधानाध्यापक ने नहीं की कोई कार्यवाही
करीब आठ दिन पहले छात्रा ने हिम्मत जुटाकर प्रधानाध्यापक को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन प्रधानाध्यापक ने न तो शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लिया।
मां के पास रोते हुए पहुंची छात्रा
प्रधानाध्यापक की चुप्पी से निराश छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई और स्कूल जाने से मना कर दिया। मां ने बताया कि बेटी बेहद व्यथित थी और मानसिक रूप से परेशान नजर आ रही थी। इसके बाद शनिवार को छात्रा की मां ने रायबनिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिक्षक और प्रधानाध्यापक हिरासत में
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक कैलाश चंद्र बेहरा और प्रधानाध्यापक भवानी शंकर पाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रायबनिया पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और बाल यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून (पॉक्सो अधिनियम) सहित अन्य धाराओं के तहत जांच की जा रही है।
फिलहाल छात्रा, उसके परिजनों और विद्यालय के अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे थे। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।