-
श्रद्धालुओं ने लगाए पैसों की वसूली के आरोप
पुरी। सावन महीने के दूसरे सोमवार को जहां राज्यभर में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, वहीं पुरी के प्रसिद्ध लोकनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर भारी अव्यवस्था सामने आई है। श्रद्धालुओं ने मंदिर में जल अर्पण के लिए पैसों की मांग किए जाने का आरोप लगाया है।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि मंदिर के भीतर भगवान शिव को जल अर्पण करने के लिए अलग-अलग रंग के टिकट बेचे जा रहे हैं। पीले रंग का टिकट 30 रुपये में, सफेद टिकट 100 रुपये में और इसके अतिरिक्त पुजारियों को अनिवार्य रूप से 50 रुपये देने पड़ रहे हैं।
एक श्रद्धालु ने बताया कि 50 दिए बिना पुजारी अंदर जल अर्पण नहीं करने देते। जिन्हें पैसे नहीं हैं, उन्हें बाहर ही जल चढ़ाना पड़ता है। हम साल में एक बार आते हैं, इसलिए यह सहन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।
पुलिस भी वसूल रही है पैसे
एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि वह रविवार रात 9 बजे से लाइन में लगे थे और सोमवार सुबह 8:30 बजे मंदिर के भीतर पहुंचे। लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी ने भी 100 की मांग की।
मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए भगवान को जल अर्पण नहीं कर सका। जिन लोगों ने 50 दिए थे, उन्हें पिछले दरवाजे से सीधे पूजा कराई गई। लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ी। कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं है, उन्होंने बताया।
प्रशासन की चुप्पी
इन गंभीर आरोपों पर मंदिर प्रशासन या किसी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।