Home / Odisha / डीजे वाहन नहीं देने पर विवाहिता की हत्या

डीजे वाहन नहीं देने पर विवाहिता की हत्या

  • प्रेम विवाह के तीन साल बाद भी नहीं थमा दहेज का लालच

  • मृत नवविवाहिता ने हाल ही में दिया था मृत शिशु को जन्म

  • चार दिन बाद ससुराल में मिली संदिग्ध हालात में लाश

  • तकिए से मुंह दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप

भद्रक। चांदबली थाना क्षेत्र के बड़ओस्तिया गांव में एक 22 वर्षीय नवविवाहिता पुष्पलता बेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के मायके पक्ष ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तकिए से मुंह दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि दहेज में डीजे वाहन न मिलने के कारण यह निर्मम हत्या की गई। घटना रविवार को हुई जब पुष्पलता की लाश उसके ससुराल में मिली।

पुष्पलता के पिता हृषिकेश बेहरा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला और शव को चांदबली मेडिकल में छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, दिहाड़ी मजदूरी करता हूं। डीजे वाहन 10-12 लाख रुपये का आता है। मैं इतना खर्च नहीं उठा सकता था।

प्रेम विवाह के बाद दहेज की मांगें और प्रताड़ना

पुष्पलता ने वर्ष 2022 में प्रेम विवाह किया था। उसके परिजनों के अनुसार, शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण हो गया। ससुराल वाले दहेज में अधिक सामान की मांग करने लगे और इसके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

मृतका की मां पूर्णिमा बेहरा ने बताया कि शादी के समय हमने सोने के गहने, फर्नीचर और कपड़े दिए थे। लेकिन उनकी मांगें कभी खत्म नहीं हुईं। बेटी के गर्भवती होने पर लगा था कि शायद चीजें बदलेंगी, पर हालात और बिगड़ते चले गए।

परिजनों का दावा है कि जब पुष्पलता ने 11 जुलाई को एक मृत शिशु को जन्म दिया और 17 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिली, तब वह शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद कमजोर थी। उसे वापस ससुराल भेजा गया, लेकिन चार दिन बाद उसकी मृत्यु की सूचना मिली।

सुसाइड का दावा, लेकिन परिजनों को हत्या का संदेह

वहीं, ससुराल पक्ष ने आत्महत्या का दावा किया है। मृतका के पति के चाचा नरेंद्र बारिक ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद वह मानसिक रूप से टूट गई थी। उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

हालांकि, मायके पक्ष को यह कहानी गले नहीं उतर रही। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में स्पष्ट आरोप लगाया है कि पुष्पलता की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। उन्होंने यह भी बताया कि शव को अस्पताल में छोड़कर आरोपी भाग गए।

थाने में प्रदर्शन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही पुष्पलता के परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों धरने पर बैठे रहे। चांदबली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

चांदबली थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

न्याय की मांग पर अड़े परिजन

पुष्पलता की दर्दनाक मौत ने एक बार फिर समाज में दहेज लोभ की काली हकीकत को उजागर कर दिया है। प्रेम विवाह के बावजूद दहेज की मांग और प्रताड़ना का यह मामला समाज के लिए चेतावनी है। मृतका के परिजन बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई के लिए अडिग हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने भी की है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

2029 तक पूरी तरह चालू होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट : अश्विनी वैष्णव

    2027 में सूरत-बिलिमोरा सेक्शन से शुरू होगी देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *