भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी जिले के बलांग में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए हृदयविदारक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पुरी जिले के बलंगा में घटित इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं अत्यंत मर्माहत हूं। पीड़िता को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिल्ली एम्स भेजा गया है। राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि व्यक्तिगत रूप से, मैंने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के चरणों में बालिका के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है।
