बालेश्वर। फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्यश्री बिसी की आत्मदाह की घटना के बाद ओडिशा सरकार ने पीड़िता के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से घोषित की गई थी।
बालेश्वर के सांसद प्रताप षाड़ंगी ने परिवार से भेंट कर यह सहायता राशि का चेक सौंपा। साथ ही, रेड क्रॉस की ओर से 25 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी गई। बीएड की छात्रा सौम्यश्री ने विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले में कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठे थे। अब तक समीर साहू और प्राचार्य दिलीप घोष को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है। राज्य अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।