Home / Odisha / झारसुगुड़ा में आठ पशुधन सहायता केंद्रों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए एमसीएल  ने 65 लाख की मंजूरी दी

झारसुगुड़ा में आठ पशुधन सहायता केंद्रों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए एमसीएल  ने 65 लाख की मंजूरी दी

संबलपुर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपनी सीएसआर पहल के तहत झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक में आठ पशुधन केंद्रों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 65 लाख मंजूरी दी है। इस परियोजना से लखनपुर ब्लॉक के 24 ग्राम पंचायतों के 113 गांवों 65 हजार लाइव स्टॉक और 31 हजार लाइव स्टॉक किसानों / मालिकों को लाभ मिलेगा। उक्‍त परियोजना का क्रियान्वयन ग्रामीण कार्य प्रभाग द्वारा किया जाएगा।

पशुधन सहायता केंद्रों मुख्‍यत को दूधमांस और अंडे के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भैंसभेड़बकरीसुअर और मुर्गी जैसे बीमार होने वाले पशुओं को टीकाकरण उपचारबधियाकरण और कृत्रिम गर्भाधान सहित सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है ताकि पशुधन पालन परिवार का सामाजिक आर्थिक स्थिति सुदृढ बनाए जा सके।

ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी के संपूर्ण नियंत्रण में लखनपुर ब्लॉक में 8 पशुधन सहायता केंद्र अवस्थित हैं। उक्‍त्‍ पशुधन सहायता केंद्र की मरम्मत और नवीकरण की आवश्यकता होने पर सरकार द्वारा पशुधन प्रबंधन करने की दिशा में कार्रवाही की जा रही है ।

समय से पहले पशुओं की मृत्‍यु में कमी लानेदूधमांस और अंडे के उत्पादन में वृद्धि करने पशुधन पालकों की बेहतर आर्थिक स्थिति बनानेअउन्‍नत मृगी फार्म को विकसित करने,  स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि करने तथा गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाने आदि पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।

Share this news

About desk

Check Also

बीजद की हार के लिए पांडियन जिम्मेदार

वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य ने लेखक रुबेन बनर्जी के दावे को सराहा भुवनेश्वर। बीजू जनता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *