-
लक्ष्मीसागर, बोमीखाल समेत कई निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
-
ओडिशा में 25 जुलाई तक मौसम का कहर जारी रहेगा: आईएमडी
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में शनिवार दोपहर को महज एक घंटे की मूसलधार बारिश ने शहर की हालत बिगाड़ दी। लक्ष्मीसागर और बोमीखाल समेत कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आए। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और आवागमन बाधित हुआ।
इधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के लिए 25 जुलाई तक भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार से ओडिशा होते हुए झारखंड तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जो राज्यभर में वर्षा और तूफानी हवाओं का कारण बन रही है।
आईएमडी की चेतावनी के अनुसार 20 जुलाई को मयूरभंज, केंदुझर, सुंदरगढ़, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, ढेंकानाल, जाजपुर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और कंधमाल में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
21 जुलाई को बालेश्वर, भद्रक, कटक, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, सोनपुर, बौध, नुआपड़ा, बलांगीर, कलाहांडी, नवरंगपुर और मालकानगिरि जिलों में भी गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने साफ किया है कि पूरे राज्य में 25 जुलाई तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जलजमाव और तेज हवाओं को देखते हुए प्रशासन को भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत है, ताकि जनजीवन पर इसका असर कम हो सके।