Home / Odisha / पुरी की किशोरी को जिंदा जलाने की घटना से भड़का जन आक्रोश

पुरी की किशोरी को जिंदा जलाने की घटना से भड़का जन आक्रोश

  • बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने की कड़ी निंदा

  • सरकार पर बोला हमला

  • कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में गहरी नाराजगी

भुवनेश्वर। पुरी में किशोरी को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना को लेकर आम जनता के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी गुस्सा साफ झलक रहा है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष ने गुस्सा जाहिर की है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बीजद प्रमुख और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी इस अमानवीय कृत्य पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ घटना की कड़ी निंदा की, बल्कि सत्तारूढ़ सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दिनदहाड़े हुई ऐसी वारदातें राज्य में कानून की गिरती स्थिति को उजागर करती हैं।

नवीन पटनायक ने एक कड़े शब्दों वाले बयान में कहा कि पुरी में एक किशोरी को दिनदहाड़े जिंदा जलाने की कोशिश की खबर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। यह न सिर्फ एक अमानवीय कृत्य है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल है। मैं इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बेटियों की सुरक्षा के हालात चिंताजनक हैं और इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया है कि आम लोग सुरक्षित नहीं हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में दिनदहाड़े मासूम बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है और अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

सख्त से सख्त सजा की मांग

पटनायक ने मांग की कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को अब जवाब देना चाहिए कि आखिरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर वह कितनी गंभीर है।

सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे : पीड़िता के पिता

पीड़िता के पिता ने कहा है कि अभी तक वे यह नहीं जान पाए हैं कि हमलावर कौन थे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है और धीरे-धीरे बातचीत करने की स्थिति में आ रही है। मैंने अपनी बेटी से बात की है, लेकिन घटना को लेकर उससे कोई चर्चा नहीं हो पाई है। जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं होती, तब तक हम यह नहीं जान सकते कि हमला किसने किया। पीड़िता के पिता ने कहा मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी जल्द स्वस्थ हो और सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।

प्रभाती परिडा पीड़िता के इलाज का निरीक्षण किया

राज्य की डिप्टी मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने स्वयं पीड़िता के इलाज का निरीक्षण किया और उसके समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। घटना की कड़ी निंदा करते हुए डिप्टी सीएम परिडा ने कहा कि यह अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार दोषियों को किसी भी हालत में बख्शेगी नहीं और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।

पीड़िता को मिलेगी सभी आवश्यक सहायता – डीएम

पुरी जिला कलेक्टर चंचल राणा ने लड़की के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और सरकार पीड़िता को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। मीडिया से बात करते हुए राणा ने कहा कि हमें बलांग थाना क्षेत्र के नीमापड़ा ब्लॉक में एक दुखद घटना की सूचना मिली है। हमने उसका इलाज कर रहे एम्स के डॉक्टर से बात की है। तदनुसार, संस्थान में ट्रॉमा और आपातकालीन देखभाल की व्यवस्था की गई है। पुरी पुलिस और ज़िला प्रशासन इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। जिला प्रशासन और सरकार सभी आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Share this news

About desk

Check Also

भारी बारिश से भुवनेश्वर हुआ पानी-पानी

 लक्ष्मीसागर, बोमीखाल समेत कई निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त ओडिशा में 25 जुलाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *