-
परिजनों ने लगाया चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप
-
प्राइवेट अस्पताल से रेफर होने के बाद हुआ हादसा
ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां प्रसव के कुछ ही घंटों बाद 27 वर्षीय महिला और उसके नवजात बेटे की मौत हो गई। मृतका की पहचान डंकलपाडु गांव की रहने वाली तुनी रेड्डी के रूप में हुई है। परिजनों ने इस घटना के पीछे चिकित्सकीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
परिजनों के अनुसार, तुनी रेड्डी को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रात करीब 9 बजे एमकेसीजी अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में रेफर किया गया।
वहां तुनी ने एक संपूर्ण स्वस्थ बेटे को जन्म दिया, लेकिन आधी रात तक मां और बच्चे दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल परिसर में परिजनों का प्रदर्शन
घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
स्थिति बिगड़ती देख एमकेसीजी मेडिकल चौकी और बैद्यनाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव लेकर अस्पताल परिसर छोड़ने पर सहमति जताई।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
हालांकि अभी तक मां और बच्चे की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि समय पर सही इलाज और देखभाल नहीं मिलने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार डॉक्टरों एवं स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।