-
पीड़ित महिलाओं के लिए बनेगा हेल्प सेल, मोबाइल ऐप भी होगा लांच
भुवनेश्वर। बालेश्वर की फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की छात्रा द्वारा आत्मदाह और उसकी मौत से दुखी ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने महिलाओं की सुरक्षा और शिकायत निवारण को लेकर बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने राज्य मुख्यालय में एक महिला शिकायत प्रकोष्ठ खोलने और संकट में फंसी महिलाओं की सहायता के लिए एक मोबाइल ऐप लांच करने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया, जिसमें छात्रा की मौत को गंभीर प्रशासनिक और सामाजिक विफलता बताया गया।
समय पर मदद मिलती तो बच सकती थी जान — कांग्रेस
पीएसी बैठक में यह स्वीकार किया गया कि 20 वर्षीय छात्रा की जान बचाई जा सकती थी यदि उसके सोशल मीडिया संदेशों पर किसी ने समय रहते प्रतिक्रिया दी होती। छात्रा ने 1 जुलाई को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मुख्यमंत्री कार्यालय, उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय महिला आयोग और केंद्रीय मंत्रियों को टैग कर लिखा था कि वे मुझे चैन से जीने नहीं देंगे। परंतु किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और 12 जुलाई को उसने खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसने के बाद, 14 जुलाई की रात को उसकी मौत हो गई।
शिकायतों पर सभी चुप रहे
कांग्रेस प्रस्ताव में कहा गया है कि छात्रा ने स्थानीय विधायक, सांसद, कॉलेज प्रशासन और पुलिस तक अपनी आपबीती पहुंचाई थी, लेकिन किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। मदद के बजाय, उसे अपमान और उपेक्षा झेलनी पड़ी। यहां तक कि उसके बीएड विभाग के साथी छात्र-छात्राओं ने भी उसकी मदद नहीं की, ऐसा आरोप उसकी करीबी सहेलियों ने लगाया है।
शिकायत सेल से मिलेगा न्याय का सहारा
इस परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने घोषणा की कि पार्टी राज्य मुख्यालय में महिला सहायता प्रकोष्ठ शुरू करेगी और मोबाइल ऐप लांच करेगी, जिससे कोई भी महिला संकट की स्थिति में सीधे मदद मांग सके।
24 जुलाई को ‘श्रद्धांजलि दिवस’
भक्त चरण दास ने 17 जुलाई के राज्यव्यापी बंद को सफल बनाने के लिए ओडिशा की जनता का धन्यवाद किया और बताया कि 24 जुलाई को छात्रा की 11वीं पुण्यतिथि पर ‘श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाएगा।
इंडिया गठबंधन (कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई एमएल लिबरेशन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राजद, सपा, एनसीपी) के सहयोगी दल इस दिन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मौन प्रार्थनाएं रखेंगे। हाल के दिनों में आत्महत्या या हत्या की शिकार युवतियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
छह प्रमुख स्थानों पर निकलेंगी बड़ी रैलियां
इसके अलावा, महिला उत्पीड़न, बाढ़ और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर कांग्रेस राज्य के छह प्रमुख स्थानों पर बड़ी रैलियां भी आयोजित करेगी। साथ ही कांग्रेस ने एफएम कॉलेज छात्रा मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।