Home / Odisha / राहुल गांधी ने सौम्यश्री के पिता से की बातचीत

राहुल गांधी ने सौम्यश्री के पिता से की बातचीत

  • दिया न्याय का भरोसा

  • कांग्रेस का 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान

भुवनेश्वर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज, बालेश्वर की 20 वर्षीय छात्रा सौम्याश्री की आत्महत्या मामले में उनके पिता से बात की और परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सौम्यश्री ने कथित रूप से कॉलेज के एक प्राध्यापक द्वारा मानसिक और यौन उत्पीड़न से त्रस्त होकर खुद को आग लगा ली थी।

राहुल गांधी ने इस दुखद घटना को अमानवीय और शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक छात्रा की त्रासदी है, बल्कि पूरे समाज पर गहरा घाव है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ओडिशा के बालेश्वर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की। उनकी आवाज में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया। उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का जख्म है। हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले।

इसी बीच, कांग्रेस पार्टी ने इस घटना के विरोध में 17 जुलाई को ओडिशा बंद का ऐलान किया है। पार्टी ने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …