-
कहा- आईसीसी की निगरानी करने और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने में रहे विफल
बालेश्वर। फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्यश्री की मौत को ‘बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाला’ बताते हुए बालेश्वर के सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी ने मंगलवार को कहा कि यह दुखद घटना कॉलेज प्रशासन, खासकर प्रिंसिपल की ओर से गंभीर चूक को दर्शाती है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रिंसिपल आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की निगरानी करने और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने में अपने कर्तव्य में विफल रहे।
उन्होंने कहा कि अगर प्रिंसिपल ने छात्रा की बार-बार की गई शिकायतों को गंभीरता से लिया होता, तो इस मौत को रोका जा सकता था।
उन्होंने आगे कहा कि मामले का सही समय पर संज्ञान नहीं लिया गया और किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। मैंने उससे एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा था। हमें एहसास हुआ कि आईसीसी ने निष्पक्ष जांच नहीं की।
सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ छात्र घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि कुछ ने सौम्यश्री को इस कदम के लिए उकसाया भी होगा। उनकी जांच की जाएगी। निष्पक्ष जांच चल रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है। 12 घंटे के भीतर, आरोपी विभागाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह, प्रारंभिक जांच के बाद प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
