-
सावन के पहले सोमवार को हजारों भक्तों ने सेवा लेकर किया व्रत पारायण
भुवनेश्वर। सावन माह के पहले सोमवार को भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर के पास मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा द्वारा आयोजित बोलबम कांवड़िया सेवा शिविर श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम बना। शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच आयोजित इस सेवा शिविर में भक्तों ने सेवा प्राप्त कर विधिपूर्वक व्रत का पारायण किया।
प्रातः 4:30 बजे से प्रारंभ हुए इस सेवा शिविर में शिवभक्तों के लिए शुद्ध जल, फलाहार और नास्ता जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। शिविर की कमान मंच अध्यक्ष गीताांजलि केजरीवाल ने संभाली, जिनके नेतृत्व में मंच की पूरी टीम तन-मन से सेवा में जुटी रही।
इस पुण्य आयोजन में अमित सिंघानिया, रोहन गुप्ता, आशीष बंसल (संयोजक), नरेंद्र अग्रवाल, भुवन जैन, दीपक अग्रवाल, और राजेश केजरीवाल सहित मंच के कई सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं। सचिव जगमोहन पेड़िवाल ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
भक्तों ने मंच द्वारा की गई सेवा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा शिविर न केवल शिवभक्ति को बल देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा संस्कार की मिसाल भी पेश करते हैं।
पूरा वातावरण ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के उद्घोष से गूंज रहा था, जब शिवभक्तों ने भक्ति-भाव से सेवा लेकर व्रत समाप्त किया। सेवा शिविर का समापन शिव वंदना के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भोलेनाथ से कल्याण की प्रार्थना की।
इस सफल आयोजन के लिए गीतांजलि ने पूरी टीम के प्रति आभार जताया।