बालेश्वर। फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज, बालेश्वर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रोफेसर फिरोज कुमार पाढ़ी को कॉलेज का कार्यकारी प्राचार्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मौजूदा प्राचार्य दिलीप घोष के निलंबन के बाद की गई है, जिन्हें सोमवार को सहदेवखुंटा पुलिस ने इस गंभीर मामले में गिरफ्तार भी कर लिया।
सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए कॉलेज के जूलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पाढ़ी को कार्यकारी प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।