-
आत्महत्या का प्रयास कर रही छात्रा का वीडियो वायरल होने पर उठाए सवाल
बालेश्वर। फकीर मोहन महाविद्यालय में छात्रा के आत्मदाह के मामले को लेकर बीजू छात्र जनता दल ने कड़ा विरोध जताया। ज़िला छात्र अध्यक्ष सिमन दास महापात्र के नेतृत्व में आज महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग से लेकर मुख्य द्वार तक एक जोरदार रैली निकाली गई।
इस रैली में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राएं और युवा छात्र नेता शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज गेट पर धरना देकर शासन और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।
प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, सांसद प्रताप षाड़ंगी, सदर विधायक मानस दत्त और कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप घोष की पुतला दहन किया गया।
छात्र नेताओं ने सवाल उठाया कि कैसे आत्महत्या का प्रयास कर रही छात्रा का वीडियो वायरल हुआ? किन लोगों ने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया? घटना के आठ दिन बाद भी सांसद ने कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया? अगर एबीवीपी अपने अग्रणी छात्र नेता की सुरक्षा नहीं कर सका, तो आम छात्र कितने सुरक्षित हैं?
प्रदर्शन में युवा अध्यक्ष तापस परिडा, जोन अध्यक्ष जयराम दास, राज्य युवा महासचिव तापस पाणिग्राही, धीरेन नायक, राज्य छात्र महासचिव ओमप्रकाश महापात्र, शुभमसाई महापात्र, सिमन सामल, राज्य छात्र सचिव विभुदत्त परिडा, टाउन अध्यक्ष भवानी मोहंती, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल नायक, छात्र नेता सुशील पंडा, विजय जेना, किरण नाथ, नरोत्तम दास, गजेन्द्र नायक, अमित मोहंती, अभिजीत विश्वाल, जीवन संग्राम मिश्र, सुशांत बेहरा, अनुपम मोहंती, सौभाग्य खुंटिया, विकाश बेहरा, जैकब सिंह, हर्ष खंडेलवाल, वालायत क्वाडरी, स्वस्तिक सामंत और सरोज मिश्रा आदि शामिल प्रमुख नेताओं में थे।