-
जांच के लिए बालेश्वर पहुंची एक टीम
भुवनेश्वर/बालेश्वर। फकीर मोहन (एफएम) स्वायत्त महाविद्यालय की छात्रा द्वारा आत्मदाह के प्रयास के मामले में रविवार को एक नई कार्रवाई के तहत ओडिशा क्राइम ब्रांच की महिला एवं बाल अपराध शाखा ने स्वतः संज्ञान लेते हुए स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच की ओर से दो सदस्यीय विशेष टीम, जिसमें एक डिप्टी एसपी (डीएसपी) और एक एडिशनल एसपी (एएसपी) शामिल हैं, बालेश्वर पहुंची और एफएम कॉलेज परिसर में जांच की शुरुआत की। यह टीम क्राइम ब्रांच के महानिदेशक के निर्देश पर भेजी गई है और इसका उद्देश्य है पूरे घटनाक्रम की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच।
स्टाफ से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच शुरू
क्राइम ब्रांच की टीम ने कॉलेज स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है और छात्रा की आत्मदाह की कोशिश से जुड़े सभी रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। डीएसपी इमान कल्याण नायक ने मीडिया से कहा कि हम दो लोगों की टीम लेकर आए हैं। हमने यहां पहुंचकर कॉलेज प्रशासन से बात शुरू की है। यह जांच हमने स्वयं संज्ञान लेते हुए शुरू की है।
उच्च शिक्षा विभाग की जांच के समानांतर कार्रवाई
इस मामले में पहले से ही उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तीन-सदस्यीय जांच कमेटी कार्यरत है, जो कॉलेज प्रशासन की उपेक्षा, मानसिक उत्पीड़न और आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका की जांच कर रही है।
अब क्राइम ब्रांच की यह स्वतंत्र जांच इस ओर संकेत करती है कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है, विशेषकर जब इसमें एक छात्रा ने मानसिक प्रताड़ना और शैक्षणिक दबाव के चलते आत्मदाह जैसा कदम उठाया।
महिला एवं बाल अपराध शाखा की सक्रियता गंभीरता का संकेत
क्राइम ब्रांच के महिला एवं बाल अपराध प्रकोष्ठ की ओर से जांच की यह पहल बताती है कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और संस्थानों में जवाबदेही को लेकर सजग है। यह टीम अब कॉलेज स्टाफ, शिकायत से जुड़े अधिकारियों और छात्र संगठनों से भी संवाद कर रही है। सूत्रों के अनुसार, टीम अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही क्राइम ब्रांच के डीजी को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।