भुवनेश्वर। मरवाड़ी युवा मंच (मायुमं), भुवनेश्वर शाखा द्वारा प्रीमियर प्रबंधन संस्थान जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर (एक्सआईएमबी) में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह शिविर मायुमं भुवनेश्वर की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों और मंच के सदस्यों ने भाग लिया। शिविर में मंच की रक्तदान समिति के अध्यक्ष मुकेश बागड़िया, संयोजक सिमरन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए कोमल शाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एक्सआईएमबी की ओर से सिद्धांत जोशी और उदित मेहता ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर मुन्ना लाल अग्रवाल, जगमोहन पेड़ीवाल, केशव कोठारी, रमाशंकर रूंगटा और सीए कुणाल खोहला जैसे गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने शिविर को विशेष सम्मान प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में युवाओं का जोश देखने लायक था और इसका उद्देश्य समाज में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा युवा वर्ग को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना था। मंच द्वारा भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।