-
अटल युवा शक्ति के तत्वावधान में होगा आयोजन
भुवनेश्वर। अटल युवा शक्ति ने आज भुवनेश्वर प्रेस क्लब में आगामी ‘प्रतिभा सम्मान 2025’ समारोह की घोषणा की। संगठन के महासचिव प्रवीर शंकर दास ने मीडिया से प्रारंभिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
इस संवाददाता सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष विकास पाढ़ी, पूर्व विधायक ललितेन्दु विद्याधर महापात्र, मुख्य संरक्षक परशुराम बेहरा, प्रमुख सलाहकार अशोक कुमार पालित, सलाहकार उपेन्द्र भंज, वार्षिक विशेषांक “युग जन्मा” के संपादक सर्वेश्वर जेना, सरोज कुमार दास, उमेश कुमार चायनी, मानस भांज समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक संध्या और कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों से प्रेरित एक जन अभियान का रूप है, जो पिछले 10 वर्षों से राज्य भर में युवाओं की पहचान और उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि प्रतिभा सम्मान 2025 में प्रतिष्ठित समाजसेवी, राजनेता, सरकारी एवं गैर-सरकारी पदाधिकारी, कवि, साहित्यकार और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं भाग लेंगी। आयोजन की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारियों का वितरण विभिन्न सदस्यों को सौंपा गया है। संवाददाता सम्मेलन में जोनल अध्यक्ष धीरज मोहंती, उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ पति, युवा संयोजक अभिषेक आचार्य, डॉ अनु भल्ला, जीतेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार दास, जोनल संपादक अजय नायक, प्रद्युम्न पाणिग्राही, महेश सिंह, संतोष मोहंती, प्रमोद दास, मनोरंजन बेहरा, प्रमोद बारिक, नीतिश रथ, आदित्य मिश्र, संदीप बारिक, शुभकांत साहू, पपुल पुष्पक पुहान, नरोत्तम दास, सुहानी साई जेना सहित अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।