-
राज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील
भुवनेश्वर। फकीर मोहन विश्वविद्यालय, बालेश्वर की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह के प्रयास ने ओडिशा की उच्च शिक्षा प्रणाली को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर और संवेदनशील घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे “चौंकाने वाली और अत्यंत पीड़ादायक” बताया है। उन्होंने छात्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना की है।
नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर साझा अपने संदेश में कहा कि पीड़िता ने एक शिक्षक पर लगातार यौन उत्पीड़न और बार-बार यौन संबंध की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया था। छात्रा ने कॉलेज प्राचार्य को लिखे एक पत्र में यह भी उल्लेख किया था कि उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उसे बचा लिया गया।
पटनायक ने बताया कि पीड़िता महीनों तक भय और मानसिक पीड़ा में जीती रही। 1 जुलाई को उसने सहायता की गुहार लगाते हुए कई शीर्ष अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की। लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने हताश होकर कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर स्वयं को आग लगा ली।
उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक घटना इस सच्चाई को उजागर करती है कि पीड़िता को बार-बार अपनी शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद न्याय नहीं मिला चाहे वह कॉलेज प्राचार्य हों, उच्च शिक्षा मंत्री हों, केंद्रीय मंत्री हों या मुख्यमंत्री मोहन माझी हों ।
उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि ओडिशा की सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि पीड़िता को वह न्याय मिले जिसकी वह हकदार है।