-
2 गंभीर रूप से घायल, एक की हालत स्थिर, दूसरे की चिंताजनक
-
नहर परियोजना में काम कर रहे थे पांचों मजदूर
बालेश्वर। बालेश्वर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना छतरपुर इलाके में एक नहर निर्माण स्थल के पास हुई।
बताया गया कि पांचों मजदूर नहर परियोजना में काम कर रहे थे और दोपहर के भोजन के लिए एक जगह बैठे थे, तभी अचानक आसमान से तेज गरज हुई और बिजली गिरी।
प्रभाव इतना तीव्र था कि दो महिलाओं और एक पुरुष मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य महिला मजदूर गंभीर रूप से झुलस गईं जिन्हें तुरंत नीलगिरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में से एक की हालत स्थिर है, जबकि दूसरी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पहले भी ले चुकी है कई जानें
गौरतलब है कि मई महीने में भी ओडिशा में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें कोरापुट से 3, गंजाम से 2, जाजपुर से 2, ढेंकानाल से 2 और गजपति जिले से 1 व्यक्ति की मौत शामिल थी।
प्रशासन ने किया मुआवजे का आश्वासन
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही, घायलों के इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन वहन कर रहा है।
सावधानी की अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर खुले स्थानों पर न रहें और आकाशीय बिजली से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। खेतों, पेड़ों के नीचे, ऊंचे स्थानों या जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी गई है।