-
ओडिशा में 16 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
भुवनेश्वर। 16 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में एक नया चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है और बनने के बाद अगले 3-4 दिनों तक इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही ओडिशा में आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 जुलाई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलधार बारिश की चेतावनी दी है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के आधे से अधिक जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज रविवार के लिए राज्य के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था। इन जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक मध्यम से भारी बारिश होने की बात कही थी। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। येलो अलर्ट वाले जिलों में जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज और केंदुझर प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।
14 और 16 जुलाई को 22 जिलों के लिए अलर्ट
आईएमडी ने आगे बताया कि 14 और 16 जुलाई को भी 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान विशेष रूप से मयूरभंज, केंदुझर और सुंदरगढ़ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
17 जुलाई के बाद बारिश में होगी कमी
आईएमडी के अनुसार, 17 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। हालांकि, राज्य के कुछ दक्षिणी और उत्तरी जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है।
सावधानी बरतने की सलाह, मछुआरों को चेतावनी
निम्न इलाकों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बारिश के कारण जलजमाव, दृश्यता में कमी और दैनिक जनजीवन में हल्की बाधा उत्पन्न हो सकती है। समुद्र में तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
प्रशासन अलर्ट मोड में
राज्य प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनज़र आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं। संबंधित जिलों के जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।