-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि
-
643 छात्रों को दी जाएंगी डिग्रियां
-
31 मेधावियों को मिलेंगे 59 स्वर्ण पदक
भुवनेश्वर। प्रतिष्ठित एम्स भुवनेश्वर 14 जुलाई को अपने पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। यह समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हो रहे भावी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का उत्साहवर्धन भी करेगा।
कार्यकारी निदेशक डॉ आशुतोष बिस्वास ने बताया कि इस अवसर पर कुल 643 छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी, जिनमें 196 एमबीबीएस, 158 एमडी/एमएस, 49 डीएम/एमसीएच, 21 पोस्ट-डॉक्टरल फेलो, 116 बीएससी नर्सिंग, 62 बीएससी पैरामेडिकल, और 41 एमएससी नर्सिंग छात्र शामिल हैं।
शैक्षणिक उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए 31 मेधावी छात्रों को कुल 59 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसमें एमबीबीएस, पीजी, सुपर स्पेशलिटी और नर्सिंग के छात्र शामिल हैं। यह पदक विषय आधारित प्रदर्शन पर प्रदान किए जाएंगे।
इस गौरवपूर्ण समारोह में राष्ट्रपति के साथ कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपाटी, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और सांसद अपराजिता षाड़ंगी शामिल हैं।
एम्स भुवनेश्वर की स्थापना भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में की थी। तब से यह संस्थान पूर्वी भारत में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बन चुका है। इंडिया टुडे-एमडीआरए 2025 की रैंकिंग में एम्स भुवनेश्वर को देश का 12वाँ श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज और दूसरा सर्वश्रेष्ठ उभरता संस्थान घोषित किया गया है। एनआईआरएफ 2024 में इसे 15वां स्थान प्राप्त हुआ है।
डॉ. बिस्वास ने कहा कि हम माननीय राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए अत्यंत गौरवान्वित हैं। उनकी उपस्थिति हमारे छात्रों और संकाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह समारोह समर्पण, सेवा और विनम्रता जैसे मूल्यों को आगे बढ़ाने का अवसर है, जो एम्स की पहचान हैं।
इस प्रेस वार्ता में डॉ पीआर महापात्र (डीईएएन), लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत सरकार (डीडीए), डॉ. सुदीप्त रंजन सिंह (रजिस्ट्रार), डॉ. दिलीप कुमार परिडा (चिकित्सा अधीक्षक) और डॉ विकास भाटिया सहित प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।