-
इस हादसे में कोई हताहत नहीं
राउरकेला। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बिरमित्रपुर में एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना बिरमित्रपुर रेलवे स्टेशन के पास अपर मार्केट क्षेत्र में उस वक्त हुई जब चूनाभाटा से डोलोमाइट पत्थर लेकर आ रही मालगाड़ी स्टेशन की ओर बढ़ रही थी।
बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी बीएसएल कंपनी के लिए पत्थर लेकर आ रही थी और अचानक पटरियों से उतर गई, जिससे उसके 11 वैगन पटरी से बाहर चले गए। हादसा एक अर्ध-आवासीय इलाके में हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
संभावित कारण और जांच शुरू
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह ट्रैक में असंतुलन या यांत्रिक गड़बड़ी हो सकती है। रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और जानकारी पाते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
राहत एवं बहाली कार्य जारी
घटना के बाद आपातकालीन टीमें, रेलवे के मेंटेनेंस स्टाफ और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। भारी मशीनों की मदद से डिब्बों को उठाने और पटरियों को साफ करने का कार्य जारी था। हादसे के चलते आसपास के रेलमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द से जल्द रेल यातायात सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों की भीड़ और पुलिस तैनाती
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा कारणों से मौके से दूर रहें और बचाव कार्य में बाधा न पहुंचाएं।