-
9 जून को आई खराबी, अब तक नहीं हुई मरम्मत
केंद्रापड़ा। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के दौरे के बाद से केंद्रापड़ा ऑटोनॉमस कॉलेज मैदान में खड़ा उनका हेलीकॉप्टर अब चिंता का कारण बन गया है। बीते एक महीने से मरम्मत के अभाव में खड़ा यह हेलीकॉप्टर न सिर्फ सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि विद्यालय के लिए भी परेशानी का विषय है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री माझी 9 जून को तिरंगा यात्रा में भाग लेने केंद्रापड़ा आए थे। उसी दिन दोपहर में आए तूफान के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और तब से यह कॉलेज मैदान में ही खड़ा है। बताया जा रहा है कि रोटर ब्लेड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। दो विशेषज्ञ टीमों द्वारा निरीक्षण के बावजूद हेलीकॉप्टर को अब तक उड़ान के योग्य नहीं बनाया जा सका है।
स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारियों पर असर
बताया जाता है कि कॉलेज मैदान हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस परेड का मुख्य स्थल होता है, लेकिन हेलीकॉप्टर की उपस्थिति के कारण आयोजन स्थल बदलने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, मैदान में सुरक्षा तैनाती और आवागमन पर रोक के चलते कॉलेज की नियमित गतिविधियाँ भी प्रभावित हो रही हैं।
चिंता का बना विषय
स्थानीय लोग इस पूरे प्रकरण को लेकर चिंता में हैं। न तो प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है, न ही हेलीकॉप्टर मुहैया कराने वाली निजी कंपनी ने अब तक मरम्मत की कोई ठोस व्यवस्था की है। इससे आम जनता के बीच अविश्वास की भावना बढ़ रही है।
वीआईपी दौरों की तैयारी पर उठा सवाल
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के एक महीने से फंसे रहने ने राज्य की वीआईपी विमान सेवा, आपात बैकअप व्यवस्था और एविएशन प्रोटोकॉल को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री स्तर के दौरे में यह हाल है, तो आम व्यवस्था का क्या होगा?