भुवनेश्वर, ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ओडिशा ड्राइवर्स महासंघ की हड़ताल अब राजनीतिक रंग ले चुकी है। उन्होंने यह टिप्पणी महासंघ के अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘संविधान बचाओ‘ रैली के लिए जाने वाले वाहनों को न रोकने की अपील के बाद की।
मंत्री जेना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सरकार ने ड्राइवरों के हित में उनकी सभी मांगों पर विचार कर चर्चा की है, इसलिए अब इस तरह के आंदोलन की कोई आवश्यकता नहीं है।” उन्होंने आगे लिखा, “हड़ताल को एक दिन के लिए स्थगित कर कांग्रेस की 11 जुलाई को होने वाली रैली का समर्थन करना, इस बात का प्रमाण है कि आंदोलन अब राजनीतिक हो चुका है।”
परिवहन मंत्री ने ड्राइवर्स संघ के नेताओं से अपील की कि वे निर्दोष और ईमानदार ड्राइवरों को आंदोलन के नाम पर गुमराह न करें। उन्होंने कहा, “मैं अपने साथी ड्राइवरों से आग्रह करता हूं कि वे इस हड़ताल से पीछे हटें।”
इस बीच, ओडिशा कांग्रेस ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें ड्राइवर्स महासंघ के अध्यक्ष प्रशांत मेंडुली ने साथी ड्राइवरों से अपील की थी कि वे राहुल गांधी की सभा में शामिल होने वाले कांग्रेस समर्थकों के वाहनों को न रोकें।
गौरतलब है कि ओडिशा ड्राइवर्स महासंघ लंबे समय से ड्राइवरों के लिए सामाजिक सुरक्षा, बीमा, और पेंशन जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। हालांकि सरकार का दावा है कि इन मांगों पर पहले ही सकारात्मक कदम उठाए जा चुके हैं, लेकिन अब आंदोलन के राजनीतिक रंग लेने से स्थिति और जटिल होती जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
