Home / Odisha / बीजद नेता राजा चक्र की बढ़ी मुश्किलें

बीजद नेता राजा चक्र की बढ़ी मुश्किलें

  •  ईडी ने किया केंद्रापड़ा स्थित आवास पर छापा

केन्दुझर। बीजद नेता राजा चक्र की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रापड़ा जिले के जगन्नाथपुर इलाके में स्थित उनके आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई, जो गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी से जुड़े आर्थिक अनियमितताओं की जांच से जुड़ी बताई जा रही है।

राजा चक्र वर्तमान में बालेश्वर जेल में बंद हैं। उन्हें पहले आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया था। उन पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी, फर्जी कंपनियों और बेनामी संपत्तियों के जरिए धन को इधर-उधर करने का आरोप है।

माइनिंग ट्रांसपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है पूरा मामला

ईडी की यह ताजा कार्रवाई ईओडब्ल्यू द्वारा पहले से की गई जांच के आधार पर हुई है। मार्च में राजा चक्र की अग्रिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी के जरिए हुए लेन-देन में भारी गड़बड़ी की गई और इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में धन को शेल कंपनियों और बेनामी खातों के जरिए इधर-उधर किया गया।

ईडी अब इस पैसे की पूरी श्रृंखला को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अवैध रूप से अर्जित धन का उपयोग किन-किन संपत्तियों की खरीद में किया गया।

पहले भी हो चुकी है छापेमारी

यह पहला मौका नहीं है, जब किसी प्रवर्तन एजेंसी ने राजा चक्र के खिलाफ कार्रवाई की हो। इससे पहले गोपालपुर, संबलपुर, सुंदरगढ़, ब्रह्मपुर और केंद्रापड़ा में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है।

ईओडब्ल्यू ने पूर्व में कई लग्जरी वाहन, ट्रक, लोडर और मोटरसाइकिल जब्त किए थे। इसके अलावा बड़ी मात्रा में बेनामी जमीनें और आवासीय संपत्तियां भी चिन्हित की गई थीं।

ईडी की गुरुवार की यह कार्रवाई उन संदिग्ध संपत्तियों से जुड़े साक्ष्यों को पुख्ता करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह संपत्तियां कथित मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अर्जित की गई हैं।

Share this news

About desk

Check Also

फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने लगाई खुद को आग

प्राध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप बालेश्वर। ओडिशा के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज, बालेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *